oily skin care in hindi :- अक्सर युवा लड़कियां और महिलाएं तैलीय त्वचा की वजह से काफी परेशान रहती हैं। क्योंकि ज्यादातर महिलाओं की त्वचा तैलीय होती है।
तैलीय त्वचा आपकी सुन्दरता को कम कर देती है। ये आपको महंगे सौन्दर्य प्रोडक्ट लगाने के बाद भी कुछ ही देर में निखरे हुए रूप को बेकार कर सकती है। इससे छुटकारा पाने के उपाय, आपको हमारे इस लेख oily skin ke liye tips में मिलेंगे, तो कृपया हमारे लेख को पूरा पढ़ें।
तो चलिए सबसे पहले जानते है ऑयली स्किन क्या होती है? – what is oily skin care tips in hindi
ऑयली स्किन क्या है? – What is Oily Skin Meaning in Hindi
Oily Skin को हम हिंदी भाषा में तैलीय त्वचा कहते हैं। इस प्रकार की त्वचा मोटी और हल्के रंग की या सांवली होती है। त्वचा की बाहरी परत में बहुत अधिक तेल जैसा चिकनापन दिखाई देता है।
आपके चेहरे पर त्वचा से निकलने वाला यह तेल ऐसे चमकता है जैसे आपने अपने चेहरे पर नारियल का तेल लगाया हो।
जबकि हकीकत में ऐसा नहीं है। इस प्रकार की स्किन से अतिरिक्त तेल का रिसना, ब्लैकहेड (blackhead) वाइटहेड (whitehead) पिम्पल (pimple) और स्किन में जलन पैदा कर सकता है।
कुछ लोगों की जन्म से ही इस प्रकार की तैलीय त्वचा होती है। जबकि कुछ में यह किसी साइड इफेक्ट की वजह से हो जाती है।
यह कोई बड़ी बात नहीं है, ऑयली स्किन होना आम बात है। लेकिन ऑयली स्किन के होते इस पर ध्यान न देना, यह गलत बात है। यह आपकी खूबसूरती को चुटकियों में बिखार सकती है।
तो ऐसी त्वचा पर ध्यान देना जरूरी हो जाता है।
आगे हमने तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के लिए gharelu nuskhe in hindi for oily skin के बारे में बताया है जो न सिर्फ ऑयली त्वचा से छुटकारा दिलाएगा साथ ही glowing face tips for oily skin in hindi में भी सुधार करेगा।
ऑयली स्किन होने के कारण – Oily Skin Reasons in Hindi
-
जेनेटिक
-
ब्यूटी प्रोडक्ट
-
प्रेगनेंसी
-
तनाव
-
असंतुलित भोजन
जेनेटिक (Genetic)
यदि आपके माता-पिता में से किसी की त्वचा तैलीय है, तो उनके परिवार में किसी भी बच्चे की तैलीय त्वचा होने की संभावना रहती है।
ब्यूटी प्रोडक्ट (Beauty Product)
- स्किन केयर प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल भी आपकी स्किन को ऑयली बनाता है।
-
जब आप अपने चेहरे को चिकना और साफ बनाने के लिए क्लींजिंग या स्क्रबिंग का अत्यधिक उपयोग करते हैं, तो आपकी त्वचा तैलीय त्वचा में बदल जाती है।
-
गर्मी के मौसम में गर्मी के कारण त्वचा को अधिक गर्मी लगती है, जिससे त्वचा के तैलीय होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है।
-
ज्यादा दवाइयां लेने के कारण भी आपके हार्मोन्स में changes होने लगते है, जो तेलीय त्वचा का कारण बनता है।
प्रेगनेंसी (Pregnancy)
- इस कारण तेल ग्रंथि से अधिक तेल बनना शुरू हो जाता है। और आपकी त्वचा ऑयली दिखने लगती है।
- गर्भावस्था के दौरान आपको डॉक्टर की सलाह से स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
- गर्भावस्था के दौरान मासिक धर्म बंद होने के कारण उनके हार्मोन बदलने लगते हैं।
तनाव (Tension)
-
अगर आप अत्यधिक तनाव में हैं तो इस वजह से आपकी त्वचा तैलीय हो जाती है।
-
तनाव में शरीर से निकलने वाला कोर्टिसोल हार्मोन, ये हार्मोन त्वचा की तैलीयता को बढ़ाते हैं।
असंतुलित भोजन (Unbalanced Diet)
सही आहार न लेना, अधिक वसायुक्त आहार का सेवन भी तैलीय त्वचा का कारण होता है।
ऑयली स्किन होने के लक्षण – Symptoms of oily skin in Hindi
-
आपकी त्वचा का बहुत ही जल्दी तेलीय हो जाना।
-
त्वचा पर जरुरत से ज्यादा तेल का होना।
-
आपकी त्वचा का चिपचिपा होना।
-
जब आप मेकअप करते है और आपका मेकअप तुरंत ही ख़राब हो जाता है।
ऑयली स्किन की देखभाल कैसे करे – Oily Skin Care Tips in Hindi
इस पोस्ट के जरिए हम आपको घरेलू नुस्खों से ऑयली स्किन केयर टिप्स बता रहे हैं। क्योंकि बाजार के महंगे और अप्राकृतिक उत्पाद आपकी त्वचा पर दुष्प्रभाव डाल सकते हैं।
तो आइये जानते है Oily skin care in summer in hindi
और पढ़ें :- चेहरे पर पिंपल्स को कैसे दूर करे – बस फॉलो करें 5 आसान टिप्स
ऑयली स्किन के लिए घरेलु उपाय – Oily skin care in summer home remedies in hindi
शहद और चीनी के साथ (With Honey and Sugar)
शहद और चीनी के साथ तैलीय त्वचा दूर होती है। जी हाँ दोस्तों शहद और चीनी के प्रयोग से आप घर पर ही आसानी से तैलीय त्वचा से छुटकारा पा सकतें है।
सामग्री –
-
शहद और चीनी
- नींबू का रस
कैसे इस्तेमाल करें –
-
शहद और चीनी का बूरा बना लें।
-
इन दोनों के साथ इसमें नींबू का रस मिला लें।
-
इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं, चीनी त्वचा को मुलायम रखने का काम करती है और नींबू का रस आपकी त्वचा की रंगत को साफ करता है।
-
इससे आपके चेहरे के पोर्स खुल जाते हैं। एक बात का ध्यान रखें, इसे गीली त्वचा पर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें।
बेसन के प्रयोग से (Using Besan for Oily Skin in Hindi)
-
तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के लिए बेसन लें, इसे पानी में अच्छी तरह मिलाकर लगाएं।
-
इसे चेहरे पर 15 मिनट तक रखें और फिर चेहरा धो लें।
-
यह आपके चेहरे से चिपचिपाहट को दूर करता है और आपके चेहरे को पोषण देता है।
नमक की सहायता से (With the Help of Salt)
-
नमक एक प्राकृतिक रूप है, नमक में सूखापन होता है। जिससे त्वचा रूखी हो जाती है।
-
यह रोगाणु नाशक भी है। आप एक स्प्रे बोतल लें और उसमें पानी भरें।
-
फिर इसमें एक चम्मच नमक मिलाकर अपने चेहरे पर स्प्रे करें।
नींबू का रस और सिरका (Lemon Juice and Vinegar)
-
नींबू के रस और सिरके को एक साथ मिलाकर पतला पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं।
-
इससे आपकी त्वचा धीरे-धीरे साफ होने लगेगी और चेहरे पर रंगत भी आ जाएगी।
खीरे का रस (Cucumber Juice)
-
आप खीरा लें और खीरे का रस निचोड़ लें, फिर उसमें नींबू का रस मिलाएं और लगाएं।
-
आप चाहें तो खीरे के टुकड़े भी लगा सकते हैं। यह आपकी त्वचा से जुड़ी हर समस्या को दूर करने में मददगार है।
बर्फ और दूध (Ice and Milk)
यदि आपकी त्वचा इतनी तैलीय है कि आप इस कारण से मेकअप तक नहीं कर पाते तो इसके लिए ये उपाय करें –
-
बर्फ का एक टुकड़ा दूध में भिगोकर चेहरे पर धीरे धीरे मलें।
-
इससे आपकी त्वचा का चिकनापन दूर हो जायेगा और चेहरे पर ताजगी रहेगी।
तैलीय त्वचा के लिए दही के फायदे (Using Yogurt for Oily skin care in Hindi)
दही का इस्तेमाल आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए आप हफ्ते में दो बार 20 मिनट तक दही का इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं और कील-मुंहासे भी दूर होते हैं।
और पढ़ें :- ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू उपाय (Oily Skin Care Tips In Hindi)
ऑयली स्किन के लिए फेस पैक – Oily skin ke liye Face Pack in Hindi
अक्सर लोग पूछते है की oily skin ke liye face pack kaise banaen, देखें ऑयली स्किन के लिए फेस पैक बनाना बहुत ही आसान है, बस आपको हमारी दी हुई बातो को ध्यान में रखना है।
तो चलिए जानते है ऑयली स्किन के लिए अंडे का फेस पैक कैसे बनाये – oily skin ke liye gharelu face pack in hindi
सामग्री –
-
एक अंडे का सफ़ेद वाला भाग लें (Egg Whites)
-
चंदन का पाउडर एक चम्मच
-
मुल्तानी मिट्टी एक चम्मच
-
एक चम्मच केओलिन पाउडर (Kaolin Clay)
कैसे करे इस्तेमाल –
-
इन सबको अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। आपका अंडे का फेस पैक तैयार है।
-
अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें।
-
यह आपके चेहरे की रंगत को साफ करता है, झुर्रियों को दूर करता है और चमक लाता है।
मुल्तानी मिट्टी और आटे का फेस पैक कैसे बनाये- Multani mitti face pack in Hindi
खूबसूरती के मामले में मुल्तानी मिट्टी और आटे से भी एक अच्छा फेस पैक बनाया जा सकता है। इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया देखें।
सामग्री –
-
मुल्तानी मिट्टी
-
जई (जों) का आटा
-
कुछ बादाम
कैसे करें इस्तेमाल –
-
इन तीनों को एक साथ मिक्सर में डालिये, थोड़ा पानी डाल कर पीस कर पेस्ट बना लीजिये ।
-
अब इसे किसी कांच या मिट्टी के बर्तन में दो घंटे के लिए रख दें।
-
फिर इस स्क्रब को हल्के हाथ से चेहरे पर लगाएं।
-
यह तैलीय त्वचा के लिए एक बेहतरीन क्लींजर है। त्वचा के रोमछिद्रों के मैल को साफ करता है।
-
इससे आपकी त्वचा का रंग पहले से ज्यादा चमकदार हो जाता है, जिससे आप ज्यादा जवां दिखने लगते हैं।
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश – Oily skin ke liye Face Wash in Hindi
तैलीय त्वचा की देखभाल करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। क्योंकि यह आपकी चेहरे की सुंदरता को नष्ट कर देती है। बेशक, ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने के लिए फेस वाश (Oily skin face wash in hindi) बहुत ही जरूरी होता है।
ऐसे में एक सही skin care product का चुनाव करना बहुत ही जरूरी हो जाता है। इसलिए हम इस skin care tips for oily skin in hindi के लेख के माध्यम से ऐसे 5 सबसे अच्छे फेस वाश के बारे में बताएँगे, जो न सिर्फ आपकी सुंदरता को निखारेगा बल्कि आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे।
तो आइये जानते है तैलीय त्वचा के लिए बेस्ट फेस वाश – Face wash for oily skin in hindi
-
क्लीन एंड क्लियर फोमिंग फेस वाश
-
रेएक्विल ऑयल कंट्रोल फेस वाश
-
ब्लॉसम कोच्चर अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेसवाश
-
हिमालया प्यूरीफाइंग नीम फेस वाश
-
लोटस हर्बल्स टी ट्री वाश
ऑयली स्किन से बचाव के उपाय – Oily skin Care in Hindi
-
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको हमेशा औषधियुक्त सोप का इस्तेमाल करना चाहिए।
-
आपको सप्ताह में एक बार नियमित रूप से अपने चेहरे को भाप देनी चाहिए।
-
इससे आपकी त्वचा साफ रहते है,भाप ग्रंथियों को खोलती है।
-
ज्यादा ऑयली खाना न खाएं।
-
अपने आहार में अधिक फल या सब्जियां शामिल करें।
-
गर्मी के दिनों में त्वचा पर मॉइस्चराइजिंग क्रीम और तैलीय पदार्थों के प्रयोग से बचें।
-
इससे आपकी तैलीय ग्रंथियां (Oil glands) सक्रिय हो सकती है।
-
हर रोज सुबह खाली पेट एक आंवला खाने से भी तैलीय त्वचा ठीक होती है।
और पढ़ें :- होठों का कालापन दूर करने के बेस्ट प्राकृतिक उपाय – Black Lips Treatment At Home In Hindi
निष्कर्ष (Conclusion)
मुझे उम्मीद है कि अब आप घर पर oily skin care tips at home in hindi से जुड़ी सभी बातों को हिंदी में समझ पाएंगे और अपनी ऑयली स्किन से छुटकारा पा सकेंगे।
अगर आपको हमारा यह face care tips for oily skin in hindi का लेख पसंद आया हो तो हमने कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
और अगर आपके परिवार में से किसी की ऑयली स्किन है तो आप उन्हें हमारा यह आर्टिकल भेज सकतें है।
और पढ़ें :- स्किन केयर श्रेणी के बारे में