Dad khaj khujali ke gharelu upay:- दाद और खाज सभी त्वचा संबंधी समस्याएं हैं। इनकी मौजूदगी से त्वचा को नुकसान पहुंचता है। इसमें त्वचा पर लाल रंग के छोटे-छोटे दाने निकलने लगते हैं। त्वचा में खुजली होने लगती है, जिससे खुजलाने पर निशान पड़ जाते हैं और जलन भी होती है। खुजली को एक अलग नाम एक्जिमा रोग भी कहा जाता हैं।
ये ज्यादातर हाथ, गर्दन, कमर, चेहरे, पैर और शरीर के गुप्त अंगों के आसपास होते हैं। अगर हम त्वचा को ज्यादा देर तक गीला रखते हैं या फिर हमारी त्वचा पर ज्यादा खुजली होती है, इससे भी हमें दाद खाज और खुजली की समस्या हो जाती है। शरीर के जिस स्थान पर यह हुआ हो, उसे बार-बार नहीं छूना चाहिए।
त्वचा पर दाद होने के साथ-साथ कई बार ऐसा भी होता है कि इसके साथ-साथ पिंपल्स भी हो जाते हैं। और उनमें पस भरने लगती है। खुजली से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपनी साफ-सफाई का ध्यान रखें और समय-समय पर नहाते रहें। यह जरूरी है कि आप शरीर को साफ रखें और साफ कपड़े पहनें।
इसीलिए तो हम आपके लिए यह dad khaj khujali in hindi का लेख लेकर आएं है, जिसमे आपको दाद खाज और खुजली के कारण, लक्षण और इससे बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी, तो अंत तक हमारे लेख को पूरा पढ़ें।
दाद खाज खुजली के कारण – dad khaj khujali ke karan in hindi
बहुत से लोगो को त्वचा संबंधी समस्याएं होती है जैसे – dad khaj khujali और एलर्जी, लेकिन क्या आपको पता है इनके पीछे होने का क्या कारण है मतलब dad khaj khujali hone ka karna kya hai, नहीं तो हम आपको बताते है।
चलिए जानते है दाद खाज और खुजली होने के पीछे क्या कारण है – Reason Behind dad khaj khujali in hindi
-
त्वचा रूखी होने के कारण
-
धूल मिट्टी के कारण
-
मौसम में आये बदलाव के कारण
-
स्किन पर इन्फेक्शन होने की वजह से
-
लम्बे समय तक गीले रहने के कारण
-
किसी क्रीम या दवा के साइड इफेक्ट की वजह से
-
जूँ और बालों में रूसी होने से सिर में खुजली होने लगती है
-
गर्मी के मौसम में शरीर पर अत्यधिक पसीने के कारण
दाद खाज खुजली होने के लक्षण – dad khaj khujali hone ke lakshan in hindi
देखिए, अगर आप dad khaj khujali ke lakshan जानते हैं, तो इससे बचना बहुत आसान हो जाता है। शुरूआती समय में इसके लक्षणों को जानकर हम इससे बचने के उपाय खोज सकते हैं। इसलिए हमने कुछ dad khaj khujali ke lakshno का जिक्र किया है, उन्हें पढ़ना न भूलें।
तो चलिए जानते है दाद खाज और खुजली के लक्षण – dad khaj khujali lakshan in hindi
-
त्वचा का लाल होना
-
त्वचा पर छोटे दाने निकलना
-
जलन, खुजली और खारिश होना
दाद खाज खुजली के घरेलू उपाय – dad khaj khujali ke upay in hindi
कई बार ऐसा भी होता है कि त्वचा से जुड़े रोग कई बार गंभीर समस्या बन जाते हैं। इसके लिए हम dad khaj khujali ke liye gharelu upay या आयुर्वेद उपचार करके भी इनसे बच सकते हैं। लेकिन इनके साथ ही हमें कुछ सावधानियां भी बरतनी होंगी ताकि हमारे सामने कोई समस्या न आए।
तो चलिए जानते है दाद खाज खुजली का इलाज – dad khaj khujali ka ilaaj bataiye
तुलसी के उपयोग से – using basil
तुलसी का रस निकालकर तिल्ली के तेल में मिलाकर लगाने से कुछ ही दिनों में खुजली दूर हो जाती है।
पीपल की छाल से दाद खाज खुजली का इलाज – dad khaj khujali ka gharelu upay
सबसे पहले आप पीपल की छाल को लेकर उसे पीस लें। फिर इसे देसी घी में मिलाकर खुजली वाली जगह पर लगाएं, इससे खुजली जल्दी दूर हो जाएगी।
50 ग्राम पीपल की छाल को जला लें और इसकी राख लें| तथा जरुरत के अनुसार चूना और घी इसमें मिला लें| और इसे अच्छे से खरल करके लेप करने से लाभ होता हैं।
नींबू के प्रयोग से दाद खाज और खुजली का घरेलु उपाय – Home remedy for itching using lemon
एक नींबू लें और उसका रस निकाल लें। फिर इस रस में केले के गूदे को मिलाकर खुजली वाली जगह पर लगाने से खुजली ठीक हो जाती है।
20 मिलीलीटर नींबू के रस में 25 ग्राम मुल्तानी मिट्टी और 10 ग्राम काली मिर्च को पीस लें। और इन सबको अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें, फिर इस पेस्ट को खुजली वाली जगह पर लगाएं। यह पेस्ट खुजली को दूर करने में सहायक है।
अगर आप किसी पेस्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप चमेली के तेल में नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर शरीर पर मालिश करने से सूखी खुजली दूर होती है। या फिर चंदन के तेल में नींबू का रस मिलाकर खुजली वाली जगह पर 6-7 बार लगाएं।
नारियल के तेल से खुजली का इलाज – Itching treatment with coconut oil
नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर मालिश करने या नींबू को वैसे ही चूसने से भी खुजली में आराम मिलता हैं।
आप 10 ग्राम गंधक लेकर उसे बारीक पीसकर 100 मिलीलीटर नारियल के तेल में मिलाकर खुजली वाली जगह पर कई बार लगाने से खुजली दूर हो जाती है।
100 मिलीलीटर नारियल का तेल लें और इसे थोड़ा गर्म करें। और फिर इसमें 10 ग्राम कपूर मिलाकर खुजली वाली जगह पर लगाएं। इससे खुजली तुरंत दूर हो जाती है क्योंकि कपूर में त्वचा को सुन्न करने का गुण होता है।
आक के फूल से खुजली का उपाय – Remedy for itching with Aak flower
जब आक के फूल तोड़े जाते हैं तो उसमें से जो दूध निकलता है। इसमें नारियल का तेल मिलाकर त्वचा पर लगाने से बहुत जल्द खुजली में आराम मिलता है।
50 मिलीलीटर सरसों का तेल लें और 10 मिलीलीटर आक का दूध लेकर आग पर पकने के लिए रख दें। और फिर जब यह पका हुआ दूध जल जाए तो इसे आग से हटा दें और बचे हुए तेल से शरीर की मालिश करें, ससे कुछ ही समय में खुजली बिलकुल दूर हो जाती हैं।
10 लीटर आक के दूध को 50 लीटर सरसों के तेल में पकाएं। फिर बचे हुए तेल को सुरक्षित रखें, इस तेल की दिन में दो बार मालिश करें और 3 घंटे तक न नहाएं या पानी के संपर्क में न आएं। इससे कुछ ही दिनों में खुजली पूरी तरह से दूर हो जाती है।
कपूर के उपयोग से – using camphor for dad khaj khujli solution in hindi
कपूर में शरीर को सुन्न करने वाले गुण होते हैं। इसलिए कपूर का प्रयोग किया जाता है, चमेली के तेल में कपूर मिलाकर शरीर की मालिश करनी चाहिए, इससे खुजली दूर होती है।
10 ग्राम कपूर, 10 ग्राम सफेद कत्था और 5 ग्राम सिंदूर लेकर कांसे के बर्तन में रख दें। और फिर उसके ऊपर 100 ग्राम घी डाल कर अच्छे से मैश कर लें। अब इस मलहम को शरीर के खुजली वाले हिस्सों और सड़े हुए घावों पर लगाने से खुजली ठीक हो जाती है।
त्रिफला के फायदे दाद खाज और खुजली के लिए – Benefits of Triphala for Ringworm Itching in hindi
और पढ़ें:- फंगल इन्फेक्शन क्या है? इसके लक्षण, कारण और बचाव के उपाय – Fungal Infection Treatment In Hindi
त्रिफला का 20 से 90 मिलीलीटर रस दिन में 4 बार पीने से खून साफ होता है। और खुजली के साथ-साथ अन्य चर्म रोग भी दूर हो जाते हैं।
दाद खाज और खुजली के अन्य घरेलु नुस्खे – dad khaj khujli ke gharelu upay in Hindi
-
खीरे का रस निकाल कर हल्के हाथ से मालिश करने से खुजली दूर होती है।
-
अगर आपको खुजली कुछ ज्यादा ही हो रही हैं तो आप 1 हफ्ते तक टमाटर का रस सुबह रोजाना पियें।
-
खारिश होने पर पानी निकलता हैं तो आप इसे गीला होने से बचाए।
-
आप नीम के पत्तों को पानी में डालकर उबाल सकते हैं और इस पानी से नहाने से आपके शरीर के कीटाणु मर जाते हैं और खुजली से राहत मिलती है।
-
एलोवेरा की पत्तियों को काटकर उसका गुदा निकालकर लगाने से त्वचा संबंधी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।
-
अगर आपको बार-बार खुजली होती है तो आप देसी घी को गर्म करके हल्के हाथों से खारिश वाली जगह पर लगाएं।
-
दो से तीन चम्मच गुलाब जल में थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाने से भी खुजली दूर होती है।
-
डेटॉल का एक चम्मच लें और एक चम्मच पानी लें। और फिर दोनों को अच्छे से मिला लें। और रूई की मदद से इस उपाय को खुजली वाली जगह पर लगाएं।
-
आप अगर दाद खाज खुजली की समस्या से परेशान हैं तो आप नहाते समय साबुन या शैम्पू कर उपयोग ना करें, बल्कि नहाने के बाद नारियल का तेल लगाएं।
-
लहसुन की कुछ कलियाँ को पीसकर प्रभावित त्वचा पर लगाने से भी लाभ होता है।
-
दाद पर नींबू का रस लगाने से भी दाद जल्दी ठीक हो जाते है।
-
अनार के पत्तों का इलाज आपने कभी नहीं सुना होगा। लेकिन हम अनार के पत्तों से भी दाद का इलाज कर सकते हैं। अनार के पत्तों को पीसकर उसका पेस्ट बना लें। इस उपाय को दाद पर लगाने दाद दूर हो जाते हैं।
और पढ़ें:- चेचक के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज – Chickenpox Treatment In Hindi
दाद खाज और खुजली के आयुर्वेदिक नुस्खे – Ayurvedic Remedies for Ringworm Itching in Hindi
नीम की सहायता से – With the help of Neem
नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जो शरीर में सभी प्रकार के बैक्टीरिया को नष्ट कर देते है। इसलिए त्वचा संबंधी परेशानी होने पर सबसे पहले नीम का सेवन करें। क्योंकि नीम के अंदर जीवाणु नाशक गुण पाए जाते हैं। इसलिए कुछ नीम के पत्ते लें और उन्हें दही में मिलाकर पीस लें और फिर दाद वाली जगह पर लगाएं।
गेंदे के फूल से – from marigold flower
गेंदे के फूल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण होते हैं। गेंदे के पत्तों को पानी में उबालकर दिन में 2 से 3 बार इस्तेमाल करें।
हल्दी के उपयोग से – using turmeric
हल्दी बहुत फायदेमंद होती है। दाद की खुजली पर हल्दी का लेप लगाने से जल्दी आराम मिलता है। आप इसे दिन में एक बार और रात को सोने से पहले लगाएं।
अजवाइन की सहायता से – With the help of Ajwain
जैसा कि हम पहले ही सुन चुके हैं कि अजवाइन खाने से पेट से कब्ज दूर होती है। इसी तरह अजवाइन को गर्म पानी में पीसकर लेप बनाकर दाद पर लगाने से दाद ठीक हो जाता है। आप चाहें तो दाद वाली जगह को अजवाइन के पानी से भी धो सकते हैं।
दाद खाज खुजली की दवा –
आज के समय में दाद, खाज और खुजली की बढ़ती समस्या के चलते लोगों में यह बीमारी तेजी से फैल रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए लोग कई महंगे इलाज भी करते हैं लेकिन कोई रिजल्ट नहीं मिलता है। हाँ, यह बीमारी कुछ दिनों के लिए ठीक तो हो जाती है परन्तु जड़ से ख़त्म नहीं हो पाती हैं।
इसीलिए आज के इस विषय में यह जानने की कोशिश करेंगे की dad khaj khujli ki medicine name क्या है।
तो चलिए बिना समय बर्बाद किय जानते है dad khaj khujli ki dava kaun si hai,
-
दाद खाज खुजली की अंग्रेजी दवा टेबलेट
-
दाद खाज खुजली की अंग्रेजी दवा क्रीम
Tablet – दाद खाज खुजली की अंग्रेजी दवा टेबलेट
यह एक एंटीवायरल मेडिसिन है, जो दाद खाज और खुजली को कम करने में मदद करते है। यह आपकी त्वचा में मौजूद सूक्ष्म कीटाणुओं को जड़ से खत्म करके आपकी त्वचा को तरोताजा बनाते है।
आप डॉक्टर्स की सलाह से इन दवाओं का सेवन कर सकते हैं। आपका नजदीकी डॉक्टर आपको इसकी खुराक और अधिक जानकारी देगा।
dad khaj khujli ki best tablet name –
-
Griseofulvin tablet
-
Terbinafine tablet
-
Fluconazole tablet
Cream – दाद खाज खुजली की अंग्रेजी दवा क्रीम
यह एक एंटी फंगल क्रीम है। जिसका प्रयोग सुबह नहाने के बाद और रात को सोने से पहले किया जाता है। आप इन क्रीमों को लगातार दो हफ्ते तक इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे, अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी चिकित्सक की सलाह लें।
दाद खाज और खुजली से बचने के लिए डॉक्टर इन क्रीमों की सलाह देते हैं।
dad khaj khujli ki best cream name –
-
Clotrimazole Cream
-
Micronazole Cream
-
Terbinafine Cream
दाद खाज खुजली होने पर रखें इन बातों का ध्यान – Keep these things in mind in case of ringworm itching
-
दाद होने पर खुजली बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। लेकिन आपको खुजली नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इससे कीटाणु बहुत तेजी से फैलते हैं।
-
अगर खुजली बहुत तेज हो तो उसे किसी मुलायम कपड़े से हल्के से मलें। और उस कपड़े को हमेशा अपने से दूर रखें ताकि न तो शरीर के दूसरे अंगों में दाद हो और न ही घर में किसी और को।
-
रोजाना साफ प्रेस किए हुए कपड़े पहनें और उतारे हुए कपड़े को आधे घंटे के लिए गर्म पानी में डुबोकर रखें। इसके बाद ही इसे धो लें और धोने के बाद धूप में फैलाकर सुखा लें। इसके बाद इसे दबाएं ताकि कपड़ों के कीटाणु पूरी तरह मर जाएं।
-
साबुन और तेल का प्रयोग न करें क्योंकि यह बसाबुन और तेल के उपयोग से फैलता है, यदि आप साबुन लगाते हैं तो केवल एंटी फंगल साबुन का उपयोग करें ताकि कीटाणु मर जाएं।
-
अगर घर में किसी को दाद है तो उससे दूरी बनाकर रखें। क्योंकि दाद के कीटाणु बहुत तेजी से फैलते हैं। अगर बहुत पसीना आ रहा है तो रोजाना कपड़े साफ करके पहन लें।
निष्कर्ष – Conclusion
आशा करता हूँ की अब आप dad khaj khujali ke liye dawai जान गए होंगे। अगर यह dad khaj khujali i किसी को हो जाये तो उसे हमारे बताएं गए इलाज पर ध्यान देना चाहिए
अगर आपको dad khaj khujali ki dava batao के लेख से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमे कमेंट के जरिये जरूर बताएं।
अगर आपको हमारी यह dad khaj khujali ke gharelu upay का लेख पसदं आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
और पढ़ें :- चमड़ी के रोग की श्रेणी के बारे में