Black Lips Treatment In Hindi:- क्या आप भी होठों के कालेपन से परेशान हैं और गुलाबी करने का इलाज ढूंढ रहे हैं? तो चलिए जान लेते हैं, होठों का कालापन कैसे दूर करें। आज हम इस पोस्ट में आपको black lips treatment at home in hindi से संबंधित कुछ घरेलू नुस्खे आदि बताएंगे, जिन्हे अपनाकर आप काले होठों को गुलाबी कर पाएंगे।
इंसान का चेहरा (Face) कितना भी खूबसूरत क्यों न हो अगर उसके होंठ (Lips) काले हैं, तो उसकी खूबसूरती का कोई मायने नहीं रहता है। आज के समय में चाहे बच्चा हो, बूढ़ा हो या जवान, हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है और खूबसूरती के इस घेरे में होठों को छोड़कर हर चीज पर एक नजर डालते हैं और होठों को भूल जाते है।
और इसी चक्क्र में उसके होंठ काले व फ़टे हुए दिखने लगते है जो उसकी खूबसूरती में दाग लगा देते है।
आज हम इसी खूबसूरती से दाग हटाने और hothon ka kalapan kaise dur kiya jaye से संबंधित कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आएं जो आपके होठों को गुलाबी और चमकदार बनाने में आपकी मदद करेंगे।
तो दोस्तों lips ka kalapan kaise dur kare के तरीके जानने से पहले आइये जान लेते है होठों के कालेपन होने के पीछे क्या कारण है – Reason Behind Dark Lips in Hindi
होंठों के कालेपन का कारण – Reason Behind Black Lips Solution in Hindi
बचपन में लगभग सभी के होंठ गुलाबी रहते हैं, लेकिन जैसे-जैसे बड़े होते हैं वैसे-वैसे गुलाबी होंठ काले हो जाते है।
होंठो के काले होने की कई वजह हो सकती हैं, आपके होंठ किसी एक वजह से काले नहीं होते बल्कि कई वजहों से काले हो जाते है। अगर आपको अपने होंठ सदा के लिए गुलाबी रखने हैं, तो उनकी खास देखभाल करना जरूरी हो जाता है, तभी आप अपने होंठों को हमेशा गुलाबी रख पा सकतें है।
होंठ काले क्यों हो जाते हैं – Hothon par kalapan kyon aa jata hai
-
अत्यधिक ठंड की वजह से
-
लिपस्टिक के रिएक्शन की वजह से
-
सिगरेट पीने के कारण
-
टूथपेस्ट के नुकसान करने की वजह से
-
अधिक मात्रा में शराब के सेवन से
-
गर्मियों में तेज़ धूप की वजह से
होठों का कालापन दूर करने के उपाय – Hothon ka Kalapan dur Karne ke Upay
यहाँ कुछ आपके लिए dark lips treatment in hindi के लिए टिप्स दिए जा रहे हैं। जिनके ज़रिये आप वाकई में अपने होंटों की रंगत बदल सकते हैं। इन Natural Home Remedies lip tips in hindi के ज़रिये आपके होंठ काले से गुलाबी रंग में बदल जायेंगे, फिर आपको होठों का कालापन दूर करने का तरीका खोजने की कोई जरूरत नहीं है।
आपको इस बात का ख्याल रखना है की बाद में आपके होंठ फिर से काले न दिखें, इससे बचने के लिए आपको हमारे दिए हुए होठों का कालापन हटाने के उपाय देखने होंगे।
तो चलिए बिना समय बर्बाद किये जानते है होठों का कालापन कैसे दूर किया जाए – Dark Lips Treatment in Hindi
गुलाब की पंखुडियां की सहायता से
अपने होठों का कालापन दूर करने के लिए ताजी गुलाब की पंखुड़ियों का प्रयोग करें। यह नुस्खा आपके होंठों को गुलाब की तरह खूबसूरत बना देगा।
बाजार से ताजा गुलाब लेकर आएं और इसकी पत्तियों को सीधे अपने होठों पर लगाएं।
या
विधि –
-
गुलाब की पंखुडियों को पीस लीजिये, इसमें थोड़ी ग्लिसरीन की बूँदें डाल लें।
-
हर रात सोने से पहले इसे लगायें।
-
अगली सुबह उठकर अपने होठों को धोएं।
-
ये उपाय करने से आपके होठ हलके गुलाबी रंग में बदल जायेंगे और इनमे ग्लो भी आ जायेगा।
शहद की मदद से
शहद आपके होठों के लिए एक प्रभावी टॉनिक का काम करता है। इससे आपके होंठ मुलायम हो जाते हैं।
विधि –
-
शहद की कुछ बूँदें लें।
-
बिलकुल कम मात्रा में इसमें सुहागा मिलाएं।
-
इसे अपनी उंगली की सहायता से दिन में 2 से 3 बार लगाएं।
अंडे की ज़र्दी
यह नुस्खा आपके होठों को मुलायम व ग्लो देने के लिए काफी लाभदायक है।
विधि –
-
अंडे की ज़र्दी को लेकर एक लेप बनाये।
-
इस लेप को अपने होठों पर लगाएं।
ऊपरी होंठ के आसपास का कालापन कैसे दूर करें – upper lips ka kalapan kaise hataye
जैतून के तेल की सहायता से
जैतून का तेल अच्छे फैट्स के लिए ही नहीं बल्कि होठों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। यह होठों को गुलाबी करने के साथ-साथ ग्लो भी बढ़ाता है।
विधि –
-
जैतून के तेल में वैसलीन मिलाकर लगायें।
-
रोज़ाना दिन में 3-4 बार ज़रूर लगाइए।
-
इससे आपके फटे होंठ खूबसूरत दिखने लगते हैं और उनमे गुलाबी रंगत आ जाती है।
केसर से
केसर के बहुत सारे फायदे है। यह hothon ke kalapan ko dur karne ke liye, साथ-साथ उन्हें जवान और खूबसूरत भी बनाता है।
विधि –
-
बाज़ार से अच्छा केसर लाएं।
-
कच्चे दूध में मिलाकर इसे रोज़ाना होंटों पर लगायें।
-
ये होंटों का कालापन दूर करके उन्हें एकदम खूबसूरत बना देगा।
और पढ़ें :- ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू उपाय
होठ लाल करने के घरेलू उपाय – Home Remedies For Red Lips in Hindi
Black Lips Treatment In Hindi: दोस्तों, होंठ की ब्लैकनेस आजकल एक आम समस्या बन रही है, काले होंठों को पिन करने के लिए कोई विशेष उपचार नहीं है, बस थोड़ी सी देखभाल करने की आवश्यकता है।
यहाँ कुछ चीज़ें हैं जो आपके होंठों का सांवलापन दूर करने में काम आयेंगी।
-
ताज़े गुलाब की पत्तियों से होठों का कालापन दूर होता है।
-
रोजाना दूध की मलाई सोने से पहले, होठों पर लगाने से गुलाबी हो जाते हैं।
-
चुकंदर के इस्तेमाल से होंठ का सांवलापन दूर होता है।
-
गहरे गुलाबी होंट पाने के लिए नीम्बू (Lemon) का इस्तेमाल करें।
-
गुलाबजल और गिलिसरीन मिलकर लगायें, ये होंठों को खूबसूरत बनाते हैं।
होंठों का कालापन दूर करने के लिए कुछ अन्य टिप्स – Other Tips for Dark Lips in Hindi
होठों का कालापन दूर करने के लिए भी आप चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं। चुकंदर को काटकर उसके टुकड़ों को होठों पर मलने से बहुत फायदा होता है।
स्वाभाविक रूप से भी चुकंदर होंठों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, कुछ ही दिनों में यह आपके काले होठों को गुलाबी रंग दे देता है। हमने अक्सर गूगल पर देखा है कि लोग कुछ इस तरह सर्च भी करते हैं “एक हफ्ते में गुलाबी होंठों के लिए घरेलू नुस्खे हिंदी में” आपको बता दें कि इतनी जल्दी कोई असर नहीं होगा, आपके होठं एक हफ्ते में नहीं बल्कि धीरे-धीरे गुलाबी होते है।
लिप्स का कालापन कैसे दूर करें – Black Lips Treatment Hindi
अक्सर यह पूछा जाता है कि होठों का कालापन कैसे दूर करें, देखें होंठों का कालापन दूर करना बहुत ही आसान है।
होठों का कालापन दूर करने और होठों को खूबसूरत बनाने के लिए रात को सोने से पहले अपने होठों पर क्रीम लगाएं।
इससे कुछ ही दिनों में आपके होठ एकदम मुलायम और नाज़ुक सुर्ख दिखने लगते हैं, जिन्हें देखकर कोई भी आकर्षित हो सकता है।
होठों का कालापन दूर करने का एक तरीका यह भी है –
-
आप एक नींबू को काटकर रात को सोते समय अपने होठों पर मलें।
-
सुबह ताजे पानी से धो लें।
-
इससे आपके होंठ कुछ ही दिनों में अच्छे लगने लगते हैं।
और पढ़ें :- बालों की ग्रोथ के लिए जबरदस्त है ये 8 घरेलू नुस्खे
होठों का कालापन दूर करने के लिए क्रीम – Hothon ka kalapan dur karne ke liye cream
होठों का कालापन दूर करने के लिए क्रीम सबसे अच्छा नुस्खा है। आप किसी भी कंपनी से एक अच्छा lip balm खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं।।
इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि lip balm खरीदते समय वह sun protected होना चाहिए।
आपकी सुविधा और सहूलियत के लिए हम आपको दो अच्छी कंपनी के lip balm के नाम बताएंगे, जो आपको किसी भी मेडिकल स्टोर या ब्यूटी शॉप में आसानी से मिल सकतें है।
-
MAYBELLINE LIP BALM FOR DARK LIPS
-
BIOTIQUE BIO FRUIT WHITENING LIP BALM
और पढ़ें :- चेहरे पर पिंपल्स को कैसे दूर करे – बस फॉलो करें 5 आसान टिप्स
होठों को काला होने से बचाये – Black Lips Pink in Hindi
बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं का कालापन स्वाभाविक है, इसमें चिंता की कोई बात नहीं है, हम यहां नीचे कुछ टिप्स दे रहे हैं जिससे होठों को काला होने से बचाया जा सकता है।
होठों का गुलाबी करने का तरीका जानने के बाद आइये अब जानते है होठों को कला होने से कैसे बचाये।
-
बहुत अधिक चाय या कॉफी पीने से भी आपके होंठ काले हो सकते हैं, इसलिए इनसे बचें।
-
घटिया किस्म का Cosmetics इस्तेमाल न करें।
-
अपने होठों पर बहुत अधिक कॉस्मेटिक लगाने से उनका रंग गहरा हो सकता है।
-
बहुत ज्यादा धूप, मतलब तेज धूप भी आपके होंठों को काला कर सकती है।
-
तेज धूप में रहने से सन बर्न होने से बचें, बचाव के उपाय करें।
-
ज्यादा सिगरेट पीने से भी आपके होंठ काले और गहरे दिखने लगते हैं।
-
ज्यादा देर तक पानी में रहने या स्विमिंग करने से भी आपके होठों का कालापन आ सकता है।
और पढ़ें :- बालों को तेज़ी से बढ़ाने के तरीके – Tips Of Hair Growth In Hindi
निष्कर्ष (Conclusion)
आपको यह पोस्ट कैसी लगी, हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं, और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो अपना संदेश नीचे लिखें।
आशा करता हूँ कि हमारा यह लेख “होठों का कालापन कैसे दूर करें” पढ़ने के बाद आप अपने काले होठों का गुलाबी कर पाए होंगे।
अगर आपके परिवार में कोई भी black lips treatment at home in hindi से संबंधित कुछ भी जानना चाहता है तो उसे हमारा लेख भेजें।
अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर जरूर करें।
और पढ़ें :- स्किन केयर के बारे में