जैसा कि सभी को पता है की आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म लाल सिंह चड्ढा अगस्त के महीने में रिलीज होने वाली है। जिसके लिए आमिर खान अपनी मूवी को प्रमोट करने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ रहे हैं।
आमिर खान की फिल्म Laal Singh Chaddha काफी समय से सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म में आमिर खान के लुक को लेकर भी काफी चर्चा है। जैसा सभी को पता है कि यह मूवी हॉलीवुड की दिग्गज फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है और आमिर खान इस मूवी के लिए पिछले 3 साल से तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए उनका बड़ी-बड़ी दाढ़ी और बालो वाला लुक लुक काफी फेमस हुआ है।
बिना वीडियो के गाने जारी करने से लेकर गायक , संगीतकारों और अपने मूवी क्रू को सुर्खियों में लाने तक, आमिर आगामी फिल्म को बढ़ावा देने के लिए अलग- अलग रणनीतियों अपना रहे हैं। अब यह पुष्टि करन हुवा हे की लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर आईपीएल फिनाले में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। पता चलता है कि लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर रिलीज़ के पहले आमिर खान TATA IPL 2022 Final को होस्ट करते भी दिखेंगे।
Amir Khan, Laal singh chaddha के ट्रेलर को Ipl 2022 final में 2nd timeout के दौरान रिलीज करेंगे।