Body Banane ke Liye Capsule
हेलो दोस्तों, कैसे हो आप सब। क्या आप जानना चाहते हैं कि बॉडी बनाने के लिए कौन से कैप्सूल का सेवन करना सही है।
हां, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ ऐसे Body Banane ke Liye Capsule के नाम बताएंगे जिन्हें खाकर आप गारंटी के साथ एक अच्छा और आकर्षक शरीर बना लेंगे।
ज्यादातर लोग सोचते हैं कि सप्लीमेंट्स या कैप्सूल खाने से उनके शरीर पर बुरा असर पड़ता है लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि हम आपके लिए ऐसे कैप्सूल या सप्लीमेंट्स लाए हैं जिन्हें खाने से आपको कोई साइड इफेक्ट नहीं देखने को मिलेंगे बल्कि यह आपके शरीर के लिए फायदेमंद साबित होगा।
बहुत से नौजवान लड़के हमसे रोजाना यह पूछते रहते हैं कि बॉडी बनाने के लिए कौन से कैप्सूल का सेवन करना उचित है या फिट रहने के लिए कोनसे सप्लीमेंट्स का सेवनं करना सही रहेगा।
अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि बॉडी बनाने के लिए कौन से कैप्सूल को खाना चाहिए तो आप अंत तक हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए आपको खुद ब खुद इसे पढ़कर समझ में आ जाएगा कि बॉडी बनाने के लिए कौन से कैप्सूल का सेवन करना सही है।
तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय नहीं लगाते हुए जानते है कि बॉडी बनाने के लिए कौन से कैप्सूल को खाना चाहिए जिसे खाने से आपको कोई भी साइड इफेक्ट देखने नहीं मिलेंगे।
आइये जानते है बॉडी बनाने के लिए कैप्सूल का नाम (Name of capsule to make body)
यह भी देखे – स्टैमिना कैसे बढ़ाये
Table of Contents
Toggleबॉडी बनाने के लिए कैप्सूल का नाम (Capsule Name)
- Liv 52
- MuscleXP Vito Fuel Men
- Suraj Herbals HealthOsur
- Fish Oil Omega-3
- Health Tone Capsules
Liv 52 (बॉडी बनाने के लिए कैप्सूल)
बॉडी बनाने के लिए पहली कैप्सूल का नाम है Liv 52। जो कि हिमालय कंपनी के द्वारा बनाई जाती है यह एक बेहतरीन कैप्सूल है जिसके द्वारा आप बॉडी बना सकते हैं।
Liv 52 एक आयुर्वेदिक मेडिसिन है जिसमें किसी भी तरह का केमिकल इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
इसे खाने के बाद आपको भूख ज्यादा लगेगी, लिवर स्वस्थ रहेगा और बॉडी बनाने के लिए यह सबसे अच्छा साधन सिद्ध होगा ।
MuscleXP Vito Fuel Men
बॉडी बनाने के लिए दूसरी कैप्सूल का नाम है MuscleXP Vito Fuel Men । जो कि MuscleXP कंपनी के द्वारा बनाई जाती है। बॉडी बनाने के लिए यह कैप्सूल सबसे अच्छा माना जाता है।
MuscleXP Vito Fuel Men Naturally टेस्टोस्टेरोन (Testosterone)को बढ़ाता है जोकि बॉडी बनाने में बहुत सहायक होता है। यदि आप बॉडी बनाना चाहते है तो इसका सेवन जरूर करें।
Suraj Herbals HealthOsur
बॉडी बनाने के लिए तीसरे कैप्सूल का नाम है Suraj Herbals HealthOsur । जोकि Suraj Herbals कंपनी के द्वारा बनाई जाती है। यह एक आर्युवेदिक कैप्सूल है।
आप लोग जानते हैं कि हर्बल हमारे लिए कितना आवश्यक है और इससे हमारे शरीर को कितना फायदा हो सकता है।
अगर आप इसका नियमित रूप से सेवन करते हैं तो यह निश्चित रूप से शरीर के विकास के लिए प्रभावी है।
Fish Oil Omega-3
बॉडी बनाने के लिए चौथा कैप्सूल है Fish Oil Omega-3 । आप किसी भी ब्रांड का फिश आयल ले सकते है। बॉडी बनाने के लिए फिश आयल ओमेगा 3 फैटी एसिड बहुत ही जरूरी है।
इसमें पाए जाने वाले डीएचए और ईपीए नामक तत्व बॉडी बनाने के लिए कारगर है। माना जाता है की अधिकतर बॉडीबिल्डर और फिटनेस फ्रिक ज्यादातर अपनी डाइट में फिश आयल ओमेगा 3 का इस्तेमाल करते है।
अगर आप भी एक अच्छी बॉडी और साथ ही हेल्थी लाइफस्टाइल जीना चाहते है तो इसे जरूर खाके देखिये।
Health Tone Capsules (बॉडी बनाने के लिए कैप्सूल)
बॉडी बनाने के लिए पांचवी और आखिरी कैप्सूल है Health Tone Capsules। यह भी शुद्ध और हर्बल उत्पादकों से बना हुआ है। इसे खाकर आपको सही आकर और साथ ही मांसपेशियों के निर्माण के लिए मददगार है।
Health Tone Capsules खाने से आपके शरीर में एनर्जी और एन्ड्योरेंस के साथ ही चयापचय (Metabolism) को बढ़ाता है।
कैप्सूल को खाते समय बरतें सावधानी (Caution when taking capsules)
दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं कि किसी भी प्रकार के कैप्सूल या स्टेरॉयड लेने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
क्योंकि आज के समय में मार्किट में ऐसे डुप्लीकेट कैप्सूल और स्टेरॉयड आ चुके हैं जिन्हें खाने से आपको बेनिफिट तो नहीं मिलेगा बल्कि यह आपके शरीर के लिए नुकसानदायक साबित होगा।
कैप्सूल, स्टेरॉयड और बॉडी बनाने के लिए किसी भी प्रकार की दवाइयों को खाने से पहले अपनी शारीरिक और मानसिक हालत पर नजर डाले यानि आपको कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं है जैसे उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) या लिवर (Lver) की प्रॉब्लम है तो किसी चिकित्सक की सलहा में ही कैप्सूल का सेवन करें।
बॉडी बनाने के लिए कैप्सूल खाना जरूरी है -
दोस्तों अगर आप एक अच्छी बॉडी बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने खान-पान में सुधार करें। कैप्सूल या सप्लीमेंट का सेवन ना करें।
जहाँ तक बात करें कैप्सूल की तो यह सिर्फ एक कैप्सूल है इसका मतलब है कि यदि आपके खाने से आपको उचित मात्रा में पौष्टिक आहार नहीं मिल रहा है तो आप इसकी बजाए कैप्सूल का सेवन कर सकते है।
अपने डाइट प्लान में ऐसे पौष्टिक तत्वों को शामिल करें जिसमें आपको उचित मात्रा में प्रोटीन,कार्ब्स,फैट्स और विटामिन-मिनरल्स जैसे पौष्टिक आहार मिल सके।
यदि आपकी डाइट में ऐसे पौष्टिक तत्व शमिल है तो आपको कोई जरूरत नहीं है कि आप किसी कैप्सूल पर पैसे खर्च करें।
हम आपको बताना चाहते हैं कि बॉडी बनाने के लिए एक्सरसाइज के साथ-साथ खानपान और रेस्ट भी लेना उतना जरूरी है जितना की एक्सरसाइज।
यदि आप इन तीनों को एक साथ लेकर चलते हैं यानी उचित मात्रा में आप एक्सरसाइज करते हैं खानपान सही लेते हैं और रेस्ट भी करते हैं तो आपको बॉडी बनाने से कोई नहीं रोक सकता फिर आपको किसी प्रकार के कैप्सूल को खाने के जरूरत नहीं है।
यदि आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो हमे Comment करके जरूर बताइएं।