एक पुरानी कहावत है कि पति-पत्नी का रिश्ता गाड़ी के दो पहियों जैसा होता है।
NeerFit
दोनों की लाइफ एक दूसरे के बिना अधूरी है।
NeerFit
पति-पत्नी में छोटे-छोटे झगड़े होते रहते हैं।
NeerFit
लेकिन अगर एक-दूसरे के प्रति गलतफहमी पैदा हो जाए तो रिश्ते में खटास आ सकती है।
NeerFit
तो अपनाएं कुछ आसान तरीके जिससे रिश्तों में आ जाएगी पहले जैसी मजबूती -
NeerFit
आइए जानते हैं पति-पत्नी की गलतफहमियों को दूर करने के तरीके -
NeerFit
एक-दूसरे पर करें भरोसा
1
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए भरोसा रिश्तों को मजबूत बनाने का काम करता है। अगर पति-पत्नी के बीच विश्वास हो तो कोई गलतफहमी पैदा नहीं हो सकती। इसलिए जरूरी है कि एक-दूसरे की अहमियत को समझें और उन पर भरोसा करें। आप और हम दोनों के बजाय दोनों में भरोसे का भाव है। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
एक-दूसरे के प्रति हो प्रेम-समर्पण का भाव
2
प्रेम और समर्पण दोनों के अलग-अलग मायने हैं। लेकिन वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने में इन दोनों का ही बहुत बड़ा रोल होता है। दरअसल प्यार और समर्पण ही रिश्ते की नींव होता है। पति-पत्नी के बीच यदि प्रेम और समर्पण का भाव होगा तो गलतफहमियां दूर होंगी। इसके लिए जरूरी है कि आपस में इतना ईमानदार हो कि आपका पार्टनर आप पर आंख मूंदकर भरोसा कर सके।
जबरन निर्णय न थोपें
3
निस्संदेह पति-पत्नी के बीच अटूट प्रेम होना चाहिए, लेकिन निर्णय एक-दूसरे पर थोपे नहीं जाने चाहिए। अगर कोई ऐसा करता भी है तो वो रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक पाता है। इसके अलावा जो लोग अपने पार्टनर को अपने हिसाब से समझने और सोचने का मौका देते हैं, उनके रिश्ते हमेशा सफल रहते हैं। बेहतर यही होगा कि पति-पत्नी मिलकर किसी काम के बारे में सोचें और फिर उसे साथ मिलकर करें। ऐसा करने से प्यार में मिठास तो आएगी ही, साथ ही गलतफहमियां भी खत्म होंगी।