डायबिटीज पेशेंट अधिक ना खाएं ये लाल फल

NeerFit

मेंस हेल्थ में छपी एक खबर के अनुसार, तरबूज सेहत के लिए हेल्दी और सुरक्षित फल है। 

1

यहां तक कि तरबूज में फाइबर, एनर्जी, कार्बोहाइड्रेट, शुगर, लाइकोपीन, आयरन, बी6, सी, ई आदि भी मौजूद होते हैं। 

2

हालांकि, यदि आप अपनेब्लड शुगर के स्तर को कम रखना चाहते हैं, तो इसे सीमित मात्रा में सेवन करना चाहिए। 

3

4 कप तरबूज (608 ग्राम) में हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स लेवल होता है। 

4

साथ ही यह लगभग 46 ग्राम कार्ब्स प्रदान करता है, जिसमें से 36 ग्राम शुगर से आते हैं। 

5

ऐसे में यह फल आपके ब्लड शुगर लेवल में स्पाइक का कारण बन सकता है। 

6

बेहतर है कि डायबिटीज के मरीज बहुत ही लिमिट में तरबूज खाएं। 

7

 डायबिटीज के मरीज तरबूज का सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करें। 

8

रात में चेहरे पर कच्चे दूध के साथ लगाएं ये 3 चीजें?

Next