डिहाइड्रेशन से बचना है तो पानी में मिलाकर पिएं ये 5 चीजें

NeerFit

खीरा और मिंट

1

आप एक बोतल में पानी भर लें और इसमें खीरा के कुछ टुकड़े व मिंट की कुछ पत्तियों को डालकर छोड़ दें. आप दिनभर इसका सेवन करें. 

नींबू

2

अगर आप नमक की बजाय नींबू को पानी में मिलाकर पियें तो यह सेहत को अधिक फायदा पहुंचाएगा. 

पार्सले

3

आप एक जग पानी में कुछ पत्तियां पार्सले की डालें और उसे उबाल लें. इसे ठंडाकर आप अपने बोतल में रखें और इस पानी का सेवन करें. 

सौंफ आजवाइन

4

आप एक जग में एक चम्‍मच सौंफ और एक चम्‍मच आजवाइन डालें और इसे अच्‍छी तरह उबालकर ठंडा कर लें. और पिए। 

चीया सीड

5

अगर आप पानी में चीया सीड मिलाकर इसका सेवन करें तो ये शरीर को बेहतर तरीके से हाइड्रेट करने में मदद करता है।  

10