Ananya Panday Troll : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। फिलहाल अनन्या फिल्म लाइगर में अपने एक डायलॉग को लेकर ट्रोल हो रही हैं।
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड बिम्बो एक्ट्रेस अनन्या पांडे की फिल्म LIger सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लेकिन फिल्म लाइगर (Liger) को वो सुर्खियां नहीं मिल रही है। इस बीच लाइगर की लीड एक्ट्रेस अनन्या पांडे फिल्म में बोले गए कुछ डायलॉग्स की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
अनन्या पांडे हुईं ट्रोल – Ananya Panday Troll
दरअसल, फिल्म में अनन्या पांडे के किरदार को एक सोशल मीडिया सेंसेशन गर्ल के रूप में दिखाया गया है, जो एक एक्ट्रेस के साथ-साथ एक पॉपुलर हस्ती भी बनना चाहती है। वहीं साउथ के प्रसिद्ध अभिनेता विजय देवरकोंडा बॉक्सर बने हुए हैं, जिन्हें अनन्या पांडे से प्यार हो जाता है।
फिल्म में इन दोनों के बीच एक सीन दिखाया गया है, जिसमें अनन्या और विजय आपस में लड़ते हुए दिखाई देते है। अनन्या पांडे फिल्म में विजय से कहती हैं कि मुझे हॉलीवुड जाकर अपने करियर को उड़ान देनी है। फिर क्या था,इस फिल्म के डायलॉग को कुछ लोगों ने अनन्या पांडे की असल जिंदगी को जोड़कर, उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस दौरान ट्रोलर्स ने यह भी कहा है कि अनन्या को पहले बॉलीवुड में ठीक से काम करना चाहिए और फिर हॉलीवुड का सपना देखना चाहिए।
#Liger #ligerreview #Bollywood #KaranJohar #AnanyaPandey #VijayDevarakonda #MEMES #ligermoviereview
— Utsha Saha ❤ SRK 🤷♀ (@UtshaSaha007) August 26, 2022
Like Seriously 😂😂😂😂😂
Pehle Bollywood Main Dhang Se Acting Karlo Behen pic.twitter.com/KFGLs93Q8j