फिल्म निर्माता करण जौहर 25 मई को एक साल के हो गए और उन्होंने अपना 50 वां जन्मदिन मनाते हुए एक भव्य पार्टी दी। मुंबई में हुई इस पार्टी में बॉलीवुड, तेलुगू इंडस्ट्री और यहां तक कि डिजाइनर प्रबल गुरुंग के कई लोग शामिल हुए। गौरी खान से लेकर रवीना टंडन, वरुण धवन से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल-कैटरीना कैफ से लेकर ऋतिक रोशन-सबा आजाद, कियारा आडवाणी से लेकर रश्मिका मंदाना, विजय देवरकोंडा से लेकर शाहिद कपूर तक, यह याद रखने वाली रात थी।
रवीना टंडन ने इस पार्टी के अंदर के कई पल शेयर किए। तस्वीरों में कई नामी ग्रामी चेहरे जैसे , करण जौहर, काजोल, सोनाली बेंद्रे, रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, Amir Khan, नीलम, जूही चावला सहित अन्य को देखा जा सकता है।